लखीसराय, मई 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के मुख्यालय हसनपुर गांव के दुर्गा मंदिर के आगे व लाली पहाड़ी की गोद में वर्ष 2016 में 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन कृमिला पार्क को सुव्यवस्थित करने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने पहल की थी। लेकिन उसमें व्यापक सुधार नही हो सका। रख रखाव व सफाई के अभाव में पार्क में लोग को अंदर जाने में भी परेशानी होती है। पैदल घुमने वाले ट्रैक पर गंदगी, घास के कारण लोग घूमने से कतराते है। सुव्यवस्थित और सौंदर्यीकरण करने को नगर परिषद द्वारा इसे बनाने का कार्य किया गया। झूला लगाए गए। मॉर्निंग वाक के बाद कसरत के लिए भी जिम का मशीन लगाया गया। वहां पानी पीने के लिए लोगों को दुर्गा मंदिर का सहारा लेना पड़ता है। ज्ञात हो कि कवैया थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हसनपुर दुर्गा मंदिर के पास कृमिला पार्क का निर्माण कार्य नौ ...