लातेहार, अक्टूबर 6 -- बेतला, प्रतिनिधि। मॉनसून ऋतु में गत एक जुलाई से तीन माह चार दिनों तक बंद रहने के बाद संचालन के नियमों में बड़े बदलाव के साथ बेतला पार्क रविवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। पार्क के खुलने से पिछले कई माह से बेतला में छाई वीरानी जहां दूर हो गई, वहीं पर्यटकों, पर्यटन कर्मियों और कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। इसबारे में होटल वनविहार के मैनेजर रंजीत सिन्हा,होटल पार्क व्यू के संचालक तैय्यब अंसारी,ड्रीमलैंड के मुकेश भूईंया, विकास होटल के मनोज चंद्रवंशी,पान गुमटी के खुर्शीद अंसारी,किराना दुकानदार अब्दुल हलीम आदि ने खुशी का इजहार करते इसवर्ष के पर्यटन सीजन में बेहतर कारोबार होने की संभावना जताई। मालूम हो कि इसके पूर्व पार्क के बंद होने से उन कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी छाई थी। वहीं पर्यटनकर्मी रोजी-रोटी की ...