लातेहार, सितम्बर 21 -- बेतला, प्रतिनिधि । मानसून ऋतु के खत्म होने की अवधि करीब है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इसवर्ष दुर्गापूजा 22 सितंबर से शुरू होने की वजह से बेतला पार्क आगामी 27 सितंबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में पार्क के सभी क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मत कार्य वन-प्रबंधन ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। इधर शनिवार को पार्क की सड़कों के गड्ढों में मिट्टी-मोरम डालकर पथों को दुरुस्त कराते देखा गया। मालूम हो कि गतदिनों हुई जोरदार बारिश में पार्क की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। वहीं मिट्टी के कटाव से सड़कों में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे।इसबारे में वनपाल संतोष सिंह ने कहा कि मॉनसून बाद पार्क खुलने पर पर्यटकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पार्क प्रबंधन ने खास ख्याल रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...