लातेहार, अप्रैल 16 -- बेतला। रेंजर उमेश कुमार दुबे ने पार्क की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से वनकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बहुत बड़ा फेरबदल किया है। इसकी जानकारी देते देते रेंजर दुबे ने बताया कि गश्ती दल में अधिक उम्र के वनकर्मियों के होने से पार्क की निगरानी बुरी तरह प्रभावित थी। इसलिए वनकर्मियों के कार्य क्षेत्र का बदलाव करना निहायत ही जरूरी हो गया था। उन्होंने गतदिनों पार्क से सटे ग्राम अखरा में जंगली हिरण का हुए शिकार का जिक्र करते कहा कि वनकर्मी चाहे जो भी हो,कर्तव्य पालन में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं रेंजर ने एक जवाब में दोषी वनकर्मी को हटा दिए जाने की बात बताई और पार्क की सुरक्षा के लिए गश्ती दल में नवयुवकों को लगाए जाने की जानकारी दी। नतीजतन हिरण के शिकार की घटना के बाद से पार्क की सुरक्षा ...