गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- जीडीए उपाध्यक्ष ने रविवार को संजयनगर के शिल्प उद्यान पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की स्थिति देखकर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि पार्क में साफ सफाई से लेकर लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही पूरा पार्क हरियालीयुक्त हो। उन्होंने कर्मचारियों को ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए। संजयनगर में शिल्प उद्यान पार्क है। हालांकि, यह कॉलोनी नगर निगम को हैंडओवर हो चुकी है, लेकिन इस पार्क की देखरेख जीडीए ही करता है। ऐसे में रविवार सुबह जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स पार्क पहुंच गए। उन्होंने पार्क में पहुंचकर वहां की सुविधाएं और व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान मौजूद कर्मचारियों से बातचीत भी की। उन्होंने पार्क में साफ सफाई से लेकर पौधों की उचित देखरेख के निर्देश दिए। कहा कि पार्क के विकास और देखरेख के लिए जो भी जरूरत...