नई दिल्ली, मार्च 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले तीन माह में जमीनी स्तर पर जनकपुरी में बदलाव दिखने लगेंगे। उन्होंने पार्क की बदहाली और अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार भी लगाई। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए जनता का विधायक-जनता के बीच संवाद कार्यक्रम के तहत दिल्ली के शिक्षा और गृह मंत्री आशीष सूद ने अपने विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया। वह जनकपुरी के ए, बी, सी और डी ब्लॉक के अलावा उत्तम नगर के कुछ इलाकों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जल...