सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी। जिले में जीविका के तत्वावधान में आयोजित हो रही महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण चेतना का उत्सव बन चुका है। महिलाएं, जो कभी पीछे बैठती थीं, अब मंच पर अपने अनुभव सांझा कर रही है। महिलाएं अब केवल बात नहीं कर रहीं, वे जवाबदेही की मांग कर रही हैं। महिलाओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल अब व्यक्तिगत नहीं, सार्वजनिक सरोकार बन चुके है। पेंशन में कटौती क्यों हो रही है? कॉलेज इतनी दूर क्यों है? गली में रोशनी कब आएगी? आदि सवाल कर रही है। गुरुवार को सोनबरसा प्रखंड के सोनबरसा पंचायत स्थित पलक जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 272 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । मौके पर महिलाओं ने अपने अनुभव साझा कर अपनी अपनी आकांक्षाएं भी सबके सामने बताई। महिलओं ने सोनबरसा में बालिका विद्यालय की मांग की। ...