भभुआ, जुलाई 14 -- अब बस स्टैंड में भी सुविधाओं की हो गई कमी, उभर आए हैं गड्ढे बरसात में जलजमाव व कीचड़ से आने-जाने में हो रही है दिक्कत (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के जिस स्थल पर इन दिनों अस्थाई बस स्टैंड है, वहां पहले पार्क हुआ करता था। पार्क में हरी घास, विभिन्न तरह के छायादार व फलदार पेड़ थे। चारों ओर हरियाली थी। बच्चों को खेलने के लिए चरखा, बिछलहरी, झूला आदि लगाए गए थे। तब उसकी देखरेख भी हो रही थी। इस पार्क में सुबह-शाम हर उम्र के लोगों की भीड़ लगती थी। लेकिन, धीरे-धीरे पार्क का अस्तित्व मिटने लगा। कुछ वर्षों बाद पार्क केवल मैदान बनकर रह गया। ग्रामीणों नुर्शीद मियां व अवधेश सिंह बताते हैं कि बाजार में बस खड़ी होती थीं। इससे बाजार में जाम लगने के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। ग्रामीणों की मांग पर तत्काल...