वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीनगर (सुंदरपुर) में पार्क, कम्युनिटी सेंटर और बंजर भूमि पर कब्जे की शिकायत पर गुरुवार को सदर तहसील और नगर निगम के राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मुआयना किया। लगभग 3 घंटे तक टीम ने दस्तावेजों के आधार पर मौके पर स्थिति को देखा और मिलान किया। पहले कॉलोनाइजर ने ले-आउट में पार्क, सीवर, नाली और कम्युनिटी सेंटर दिखाकर प्लॉट बेचा और बाद में ये सुविधाएं विकसित करने के बजाए जमीन भी बेच दी गई। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, अशोक कुमार, अधिवक्ता हरिशंकर मिश्रा मंचल ने कहा कि आराजी संख्या 504/4 और 504/5 में लगभग 33 बिस्वा बंजर जमीन है। कॉलोनाइजर ने श्रीराम सहकारी समिति बनाकर जमीन बेची जिसमें काफी अनियमिताएं हुई हैं। स्थानीय निवासी पारसनाथ, एलबी ...