कानपुर, अगस्त 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के चर्चित वकील अखिलेश दुबे के खिलाफ पार्कों व वक्त संपत्ति पर कब्जों की भी जांच चल रही है। शासन के आदेश पर डीएम ने जांच बैठाई है। एडीएम सिटी के नेतृत्व वाली कमेटी जांच कर रही है। आजाद नगर निवासी जवाहर विद्या समिति के सदस्य आशीष शुक्ला ने शिकायत की थी। उनके मुताबिक अखिलेश दुबे द्वारा पार्कों व वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा करके कॉमर्शियल गतिविधि संचालित की जा रही है। साकेत नगर और तेजाब मिल कैंपस समेत कई पार्कों में अवैध निर्माण कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच एडीएम सिटी राजेश कुमार के नेतृत्व में केडीए सचिव अभय पांडेय और सहायक पुलिस आयुक्त की कमेटी कर रही है। समिति ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत कई विभागों से जरूरी दस्तावेज मांगे हैं। एडीएम सिटी ने बताया कि वक्फ संपत्ति की जांच रिपोर...