लखनऊ, जनवरी 30 -- -कहीं बिजली कर कनेक्शन तो कहीं तकनीकि खराबी -धूल से सुबह और शाम को टहलने वालों को दिक्कत लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम के 20 से अधिक पार्कों में सिंचाई के लिए लगे सबसर्मिबल पंप अब तक चालू नहीं हो पाए। ऐसे में उद्यानों में लगे फूल-पौधे सूख रहे हैं। पार्क में धूल उड़ रही है, जिससे यहां टहलने और व्यायाम करने वालों को परेशानी हो रही है। विभाग का कहना है कि बिजली कनेक्शन न होने के कारण ही पंप शुरू नहीं हो पाए हैं। शीघ्र शुरू कर दिए जाएंगे। नगर निगम की ओर से दर्जनों पार्क में पेड़, पौधों, फूलों की क्यारियों और घास की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल पंप महीनों पहले लगाए गए हैं। इसमें से कई पार्कों में लगे पंप अब तक काम नहीं कर रहे हैं। जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में सेक्टर एक, तीन, छह और आठ में स्थित पार्कों में इन्हें लगाया गया है। ...