गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- ट्रांस हिंडन। कड़कड़ मॉडल गांव के दो प्रमुख पार्क करीब 10 सालों से उपेक्षा का शिकार हैं। पार्क में न तो बैठने की कोई व्यवस्था है, न पेयजल की सुविधा और न ही बच्चों के खेलने के लिए कोई साधन है। बारिश के बाद से पार्कों में जलभराव भी है। इससे इलाके में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। स्थानीय निवासायों ने बताया की पिछले दस वर्षों से पार्कों के विकास की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला हैं। स्थानीय निवासी अरुण तोमर ने बताया कि यूपीएसआईडीसी और नगर निगम के बीच अधिकारों को लेकर चली आ रही खींचतान के चलते पार्कों की देखरेख अधर में लटकी हुई है। इसके चलते पार्कों में गंदगी का अंबार लगा रहता है, नियमित सफाई नहीं होती और लोगों ने पार्क में जाना तक छोड़ दिया हैं। स्थानीय निवासी रामेशवर ने बताया की रामलीला ग्राउं...