गुड़गांव, फरवरी 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर के 1272 पार्कों के रखरखाव पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद पार्क बदहाल हो गए हैं। पार्कों में फव्वारे, बेंच टूटे हुए और कई जगह पर फुटपाथ उखड़ गए हैं। हरियाली के नाम पर पार्कों में घास तक नहीं है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे चुके हैं। पार्कों की नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। चारदीवारी टूटी हुई और लाइटों की भी उचित व्यवस्था नहीं है। नगर निगम गुरुग्राम ने ज्यादातर पार्क रखरखाव के लिए आरडब्ल्यूए को सौंप रखे हैं और आरडब्ल्यूए रखरखाव राशि का बजट तो निगम से ले रहे हैं, लेकिन इसका उपयोग पार्कों के लिए नहीं किया जा रहा। रिहायशी क्षेत्रों में बने पार्कों में सुविधाएं नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। नगर निगम चुनाव में यह भी बड़ा मुद्दा है। मतदाता इस मुद्दे को लेकर प्रत्याशियों से जवाब म...