प्रयागराज, अप्रैल 26 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार को तीन पार्कों का लोकार्पण किया। तीन करोड़ की लागत से संवारे गए संगम क्षेत्र स्थित कृष्णा पार्क, यमुना बैंक रोड और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने तिकोनिया (लल्ला चुंगी) पार्कों के लोकार्पण समारोह में महापौर ने कहा कि पार्कों का विकास होने के साथ आसपास क्षेत्र भी विकसित होगा। इन पार्कों में लोग योग और व्यायाम कर सकेंगे। खास बात यह है कि महापौर ने जिन पार्कों का लोकार्पण किया, वे सभी छावनी परिषद के हैं। इनमें परेड में जल निगम गेस्ट हाउस के पास कृष्णा पार्क और नए यमुना पुल के नजदीक पार्क पुराने हैं। नए यमुना पुल के पास पार्क कुम्भ-2019 में विकसित किया गया था। रखरखाव के अभाव में पार्क की हालत बदतर हो गई थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने लल्ला चुंगी पर छावनी परिषद ने निर्माण ...