बुलंदशहर, जनवरी 12 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से शहरवासियों को सोमवार को सौंदर्यीकृत और सुदृढ़ पार्कों की सौगात दी गई। डीएवी फ्लाईओवर के पास स्थित शिवपुरी पार्क के सौंदर्याकरण और यमुनापुरम आवासीय योजना के ब्लॉक-बी में स्थित दो पार्कों के सुदृढ़ीकरण, उद्यानिक विकास, झूले एवं ओपन जिम के कार्यों का लोकार्पण किया गया। सोमवार को पार्कों का लोकार्पण सांसद डॉ. भोला सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। लोकार्पण के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन पार्कों के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्याकरण से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बच्चों के लिए झूले, युवाओं व बुजुर्गों के लिए ओपन जिम और हरित वातावरण शहरवासियों के स्वास्थ्य व जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम म...