लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। गुड़ंबा के स्कॉर्पियो क्लब की पार्किंग में खड़ी एसयूवी से लैपटॉप, दो लाख रुपए नकद चोरी चोरों ने पार कर दिए। पीड़ित आशीष कुमार टंडन ने मुकदमा दर्ज कराया है। चूड़ी वाली गली, सआदगंज निवासी निवासी आशीष कुमार टंडन ने क्लब प्रशासन से संपर्क किया तो उन्होंने टालमटोल किया,लेकिन तीन घंटे बाद बैग होने की बात स्वीकार कर लिया। गाड़ी से चोरी गया बैग की फोटो भी फोटो भी व्हाट्सएप की गई। आरोपी जिस वाहन से आए थे वह चौलाखी कैसरबाग निवासी ललिता बनर्जी के नाम पर है। गाड़ी से चोरी हुआ बैग वाहन स्वामी के पास से प्राप्त हो गया। आरोप है वाहन स्वामी ललिता ने कहा कि बैग में दो लाख रुपए नहीं थे। उन्होंने बैग लौटाने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...