फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 23 -- फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ में कोई पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण चौपहिया ही नहीं दुपहिया वाहन भी मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रहे हैं। फतेहगढ़ कोतवाली से चौराहे तक जाने वाले मार्ग पर तो लोग अपने चौपहिया वाहन इस तरह से खड़े कर देते है कि आने जाने वाले लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है। पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण यह समस्या बनी हुयी है। अतिक्रमण हटने के बाद भी मुख्य मार्गो पर समस्या जस की तस है। दुकानदारों ने तो अपनी टीन व पटले हटा लिये हैं लेकिन चौपहिया वाहन वाले मुख्य मार्गो पर वाहन खड़ा करके आधा रोड ब्लाक कर देते हैं। इससे लोगों को िनकलने में िदक्कत हो रही है। आये िदन जो जाम लगता हैं उसमें फंसकर भी लोग परेशान हो रहे है। लोगों ने पार्किंग स्थल तय िकये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...