मधेपुरा, सितम्बर 16 -- पुरैनी,संवाद सूत्र। प्रखंड के डुमरैल चौक पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल नहीं से वाहन खड़ी करने की समस्या गंभीर बनी है। एसएच 58 के किनारे वाहन खड़ी करने से हादसे की आशंका बनी रहती है। इस चौक पर बड़ी संख्या में बस, टेम्पो, ई- रक्सिा और अन्य सवारी गाड़ी की जाती है। प्रत्येक दिन पटना, भागलपुर पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया और कटिहार सहित अन्य जगहो के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बस और अन्य सवारी गाड़ियों के चालक एसएच 58 के किनारे वाहन खड़ी कर यात्रियों का इंतजार करते हैं। इस दौरान तेज गति से ट्रक, हाइवा व अन्य वाहनों के गुजरने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं वाहन पार्किंग स्थल तो दूर यात्री शेड भी इस चौक पर नहीं है। खासकर ठंड के मौसम में घना कोहरा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। तेज ...