देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सिविल लाइन रोड पर डूडा कार्यालय के उत्तर नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा वाहनों के पार्किंग के लिए बनवाए गए नवनिर्मित पार्किंग स्थल का उद्घाटन शुक्रवार को सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। जिसमें जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह भी मौजूद रहीं। उद्घाटन के बाद पार्किंग स्थल परिसर में शुद्ध वातावरण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। डूडा कार्यालय के बगल में नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा 15 लाख रूपये की लागत से वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण कराया गया है। जिसमें दो पहिया, चार पहिया, ऑटो व ई- रिक्शा के पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर में आने वाले लोग अपने वाहन को पार्किंग स्थल पर निर्धारित शुल्क देकर पार्क कर सकेंगे। पार्किंग स्थल शुक्रवार...