बदायूं, अप्रैल 20 -- राज राजेश्वरी मंगला देवी माता मंदिर पर चल रहे मेले में आए श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बिल्सी कस्बे के रहने वाले रानू और कसूमरा के रहने वाले सचिन बाइक से मंगला माता मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने बाइक पार्किग में खड़ी कर दी और मंदिर में चले गए। जब वह वास लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...