मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन का पार्किंग रविवार को पंपू पोखर स्थित कंबान्ड बिल्डिंग टर्मिनल (सीटीबी) परिसर में शिफ्ट कर दिया गया। यहां दोपहिया से चरपहिया वाहन तक की पार्किंग हो रही है। शिफ्टिंग को लेकर जंक्शन पर समस्तीपुर मंडल के एसीएम विश्वजीत भी मौजूद रहे। इससे पहले दोपहर में समस्तीपुर मंडल की सीनियर वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मित भी मुजफ्फरपुर पहुंची। उन्होंने शिफ्टिंग प्रक्रिया देखने के साथ आरएलडीए को खाली कराई गई जगह की अविलंब घेराबंदी का आदेश दिया। वहीं, गेट संख्या एक और दो से पिक एंड ड्रॉप के लिए गाड़ियां अंदर आएंगी, लेकिन उन्हें वहां पांच मिनट से अधिक रुकना नहीं है। इसकी निगरानी के लिए उन्होंने आरपीएफ की तैनाती का निर्देश दिया है। सीनियर डीसीएम से मिले निर्देश के बाद आरएलडीए ने खाली कराई गई जगह पर निर्...