मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल (सीटीबी) में शिफ्टिंग की कवायद एक बार फिर शुरू हुई है। लेकिन पार्किंग संवेदक ने फिलहाल सीटीबी भवन में जाने से इनकार कर दिया। कहा कि वहां अभी कई निर्माण कार्य बाकी हैं। अभी शिफ्टिंग संभव नहीं है। मंगलवार को स्टेशन प्रबंधक (एसएम) अखिलेश कुमार के कार्यालय में जंक्शन पर विभिन्न कार्य कर रहे वाणिज्य विभाग के संवेदकों के साथ बैठक हुई। कहा कि बिना यूटीएस काउंटर की शिफ्टिंग के लोग वहां नहीं जाएंगे। लोगों के नहीं जाने से गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी। हालांकि, बैठक में रेलवे के अधिकारियों ने संवेदक को मनाने का प्रयास किया, लेकिन, वे नहीं माने। उसका कहना था कि निर्माण की वजह से पहले ही वह बहुत घाटे में हैं। कई बार जुर्माना भी भर चुके हैं। इस बीच वाणिज्य विभाग के पदाधिकार...