नैनीताल, जून 23 -- नैनीताल। संवाददाता। नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में संचालित निजी पार्किंग स्थलों को अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत पंजीकरण कराना होगा। राज्यकर विभाग, नैनीताल ने जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची, रामगढ़ आदि क्षेत्रों की पार्किंग की सूची तैयार कर ली है। विभाग के अनुसार इन पार्किंग स्थलों से रोज 45 हजार से अधिक की आय हो रही है, जिससे ये जीएसटी के दायरे में आती हैं। विभागीय जांच में पाया गया है कि एक-एक पार्किंग में प्रतिदिन 1500 से अधिक कारें पार्क की जा रही हैं। इसके बावजूद अधिकांश पार्किंग संचालकों ने अब तक राज्यकर विभाग में जीएसटी पंजीकरण नहीं कराया है। राज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने जानकारी दी कि विभाग उन सभी पार्किंग संचालकों को नोटिस जारी कर रहा है, जिन्ह...