रामनगर, जनवरी 29 -- रामनगर। नगर पालिका क्षेत्र में खड़े होने वाले बड़े वाहनों से पार्किंग शुल्क लिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों से नगर प्रवेश शुल्क लिया जाता है। नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क के नाम पर नगर पालिका कर वसूलती है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाया कि सहायक परिवहन संभागीय कार्यालय के यहां पंजीकृत वाहनों से भी पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। इस दौरान कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख महेश भारद्वाज, सुबोध चमोली, सुरेश घुघत्याल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...