गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पार्किंग को लेकर शासन की तरफ से जारी नई नियमावली जल्द लागू हो जाएगी। नगर निगम बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। नये नियमावली के लागू होने के बाद नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर अब पहले से ज्यादा जुर्माना अदा करना पड़ेगा। वहीं अवैध पार्किंग संचालकों पर 5000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। प्रदेश सरकार ने पार्किंग संबंधी उत्तरप्रदेश नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली को मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नगर विकास विभाग ने शहरी क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग के लिए नई नियमावली जारी की है। पहले चरण में नगर निगम वाले शहरों में इस नियमावली को लागू किया गया है। अब इसे नगर निगम बोर्ड के द्वारा मं...