मुंगेर, मई 6 -- धरहरा,एक संवाददाता। सोमवार को धरहरा रेलवे स्टेशन पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली के विरोध में वाहन चालक हड़ताल पर रहे। चालकों ने अधिक शुल्क वसूली को लेकर प्रदर्शन किया। ऑटो, टोटो, मैजिक आदि वाहनों के चालक एवं मालिकों का कहना था कि धरहरा रेलवे-स्टेशन पर पार्किंग शुल्क के नाम पर लूट मची है। दो गुनी शुल्क वसूली की जा रही है। चालक राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि नए स्टैंड किरानी ने 30 व 40 के स्थान पर बैरियर चार्ज 60 व 80 रुपये वसूल रहा है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। चालकों ने कहा कि बैरियर शुल्क में सुधार जबतक नहीं किया जाएगा हड़ताल पर रहेंगे। महगामा के टोटो चालक जयकिशोर सिंह ने बताया कि परिवार के साथ निजी काम से वाहन लेकर धरहरा बाजार आया था। इस दौरान उससे भी बैरियर शुल्क की मांग की गई। ...