हरिद्वार, जुलाई 11 -- नीलधारा क्षेत्र में तैयार की जा रही पार्किंग से सात एलईडी लाइटें चोरी हो गई। ऊर्जा निगम ने ठेकेदार की लापरवाही बताया है। पार्किंग स्थल पर एलईडी लाइट लगाने के बाद बुधवार रात को कर्मचारी लौट गए थे। गुरुवार सुबह तैयारियों का जायजा लेने टीम को सात एलईडी लाइटें गायब मिली। ठेकेदार ओमवीर चौधरी ने बताया कि सात एलईडी लाइटें चोरी हो गई हैं। ऊर्जा निगम भूपतवाला के एसडीओ कमल राज नेगी ने कहा कि चोरी की घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...