अल्मोड़ा, मार्च 1 -- शीतकालीन अवकाश के बाद शनिवार को डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। जल्द पार्किंग शुरू करने, समूचे नगर में सीवरेज की व्यवस्था आदि की मांग की। शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई साप्ताहिक बैठक नगर निगम सभागार में सदस्यों ने कहा कि दुगालखोला और खगमरा कोट वार्ड के मुख्य पैदल मार्ग में जल निगम की ओर से पेयजल लाइन डाली गई है। इससे मार्ग में गड्ढे बन गए हैं। सदस्यों ने मार्ग के सुधारीकरण, नालियों की सफाई, पूरे नगर में सीवरेज की व्यवस्था, जाखन देवी में सीवरेज के लीकेज को ठीक करने, भैरव मंदिर के समीप निर्मित पार्किंग को जल्द चालू करने, नालियों में डाली गई पाइप लाइनों को शिफ्ट करने आदि की मांग की। यहां वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गोकुल रावत, हेमचंद्र जोशी, एमसी काण्डपाल, गजेंद्र नेगी, च...