प्रयागराज, जून 9 -- शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और पार्किंग की भारी समस्या को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस कमिश्नर जोगेंदर कुमार से मिला। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अगुवाई में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चौक और आसपास के प्रमुख बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से जाम की स्थिति रहती है। ग्राहक पार्किंग के झंझट और ट्रैफिक से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि स्वरूपरानी पार्क, मोती पार्क, अजंता पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए। इसके अलावा चौक क्षेत्र में आने वाले चारपहिया वाहनों के लिए एंग्लो बंगाली स्कूल के मैदान के क...