फरीदाबाद, अक्टूबर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। साथ ही स्थाई पार्किंग न होने से जाम की समस्या से भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन बाजारों में अवैध पार्किंग के चलते लोगों में झगड़े हो रहे हैं, जिससे ग्राहकों के साथ दुकानदार काफी परेशान है। एनआईटी-एक, ओल्ड फरीदाबाद, सराय ख्वाजा और बल्लभगढ़ स्मार्ट सिटी के प्रमुख बाजार है। करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही काफी संख्या में लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। जगह-जगह सड़कों के किनारे महंदी रचाने वाले बैठे हैं, दुकानों के बाहर सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हैं, जबकि पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़कें जाम का केंद्र बन गई हैं। खरीदारी को निकले लोग घंटों ट्रैफिक में फ...