फरीदाबाद, मई 28 -- गुरुग्राम। सेक्टर-31 स्थित एचएसवीपी मार्केट में पार्किंग विवाद में एक युवक ने एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया। उसके साथ गाली-गलौज की और अपहरण की धमकी दी। युवती की शिकायत पर थाना सेक्टर-40 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-39 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसकी कार सेक्टर-31 की मार्केट में खड़ी थी। उसे और उसकी एक दोस्त को उनके दोस्त ने पार्किंग में कार से उतार दिया। जब वह कार की तरफ गए तो वहां तीन युवक शराब पी रहे थे। इन्होंने उनके साथ कार पार्क करने को लेकर बदतमीजी शुरू कर दी। एक युवक ने उसे थप्पड़ मारा। गाली-गलौज की। उसका अपहरण करने की धमकी दी। जब वह इनका वीडियो बनाने लगी तो वह भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...