नोएडा, अप्रैल 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी में एक महिला के साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक परिवार की दो महिलाओं समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एमआई सिटी होम्स सोसाइटी में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद एक व्यक्ति और उनके परिवार की दो महिलाओं द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित महिला को थप्पड़ मारा गया। परिवार की दो महिलाओं ने मारपीट की। एक महिला पीड़िता को चप्पल से पीटते हुए दिख रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़िता की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपी पुरुष और दो महिला...