देहरादून, जनवरी 4 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट कोतवाली क्षेत्र के सैयद मोहल्ले में पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई। छोटी सी बात पर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसे आठ टांके लगे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर शनिवार को क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एक पक्ष से अल्का रानी ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले मनोज गुप्ता और हिमांशु गुप्ता अक्सर उनके गेट के आगे अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं। एक जनवरी की रात करीब आठ बजे जब उन्होंने गाड़ी खड़ी करने से मना किया तो आरोपियों ने अल्का और उनकी बेटी कविश के साथ मारपीट की कोशिश की। शोर सुनकर जब उनके देवर अरुण बीच-बचाव के लिए आए तो मनोज गुप्ता ने पीछे से किसी धारदार च...