आगरा, दिसम्बर 11 -- शाह मार्केट (हरीपर्वत) गोलीकांड में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों, आकाश और सोहन, को जानलेवा हमले के आरोप में जेल भेज दिया है। इनके तीन फरार साथी- रोहित बघेल, अभय चौहान, और शीलू की तलाश जारी है, ये तीनों गैलाना मार्ग के निवासी हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गोली अभय चौहान ने चलाई थी और रोहित बघेल के पास भी तमंचा था। ये सभी वास्तव में आगरा कॉलेज जा रहे थे, जहां रोहित बघेल का पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर किसी से मारपीट करने का प्लान था। आगरा कॉलेज जाते समय ये शाह मार्केट में एक साथी के मोबाइल में टेंपर्ड ग्लास लगवाने के लिए रुके थे। बुधवार को यहीं पार्किंग को लेकर सिम बेचने वाले मनीष गोयल से इनका विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। जब भीड़ इकट्ठा होने लगी, तो आरोपियों ने गोली चला दी, जो मनीष की कनपटी से छूकर निकल ग...