लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता सरोजनीनगर स्थित ढाबे के बाहर कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता पर दबंगों ने हमला किया। आरोपितों के बुलावे पर एक सिपाही मौके पर पहुंचा। यह आरोप लगाते हुए सिपाही ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित के मुताबिक मारपीट करते हुए आरोपित चेन, अंगूठी और रुपये भी लूट ले गए। खाना पैक कराने आया था अधिवक्ता कृष्णानगर बजरंग नगर निवासी अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी 22 मई की रात कानपुर रोड स्थित ज्ञानी जी ढाबा पर खाना पैक कराने गए थे। पार्किंग में जगह नहीं होने पर ढाबे के पास की गली में कार पार्क कर दी। पास में ही कुछ युवक खड़े थे। जिन्होंने अजय से कार हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। पीड़ित के मुताबिक युवक नशे में धुत थे। उन्होंने अजय पर हमला किया। सिपाही ने डण्डे से किया हमला पीड़ित के...