आदित्यपुर, जनवरी 3 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें अंकित शुभम नामक युवक घायल हो गया। आरोप है कि सुभाष यादव और उनके परिजनों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। चारपहिया वाहन से कुचलने की कोशिश की। घटना में अंकित शुभम समेत उनके पिता, माता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से सभी की जान बच सकी। प्राथमिक उपचार के बाद अंकित शुभम को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...