जमुई, जून 30 -- झाझा, निज संवाददाता स्टैंड शुल्क में वृद्धि किए जाने के विरोध में रविवार को झाझा के ई-रिक्शा चालकों ने रेलवे इंस्टिट्यूट के समीप पहले बैठक की और फिर उक्त वृद्धि के विरोध में जमकर प्रदर्शन भी किया। बैठक की अध्यक्षता राजू यादव व संचालन विनोद यादव फुटल कपार ने किया। बिनोद यादव ने कहा कि रेलवे स्टेशन पार्किंग के बतौर अब तक 20 रुपया लिया जाता था किंतु अनायास इसमें मनमानी वृद्धि करते हुए 35 रुपए की वसूली की जा रही है। आरोप लगाया कि नहीं देने पर ई-रिक्शा चालकों के साथ बदसलूकी व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कहा कि जब तक नाजायज पार्किंग लेना बंद नहीं होगा,आंदोलन जारी रहेगा। इस संबंध में सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपे जाने की बात बताई। राजू यादव ने कहा कि इस बेरोजगारी में ई-रिक्शा चालकों के द्वारा ई-रिक्शा की मजदूरी से ही अपने परिव...