फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर। सड़क सुरक्षा समिति की हर बैठक में सुरक्षा की बात कही जाती हो। लेकिन शहर के प्रमुख मार्गों के पार्किंग व अतिक्रमण से मुक्त न होने के कारण आवागमन में राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही हादसों का शिकार होने का भी खतरा बना रहता है। आलम यह है कि शहर की प्रमुख सड़कों व प्रमुख स्थानों पर वाहनों का सड़क तक कब्जा रहता है। जिससे शहर में पर्याप्त चौड़ाई वाले मार्ग संकरे रास्तों में तब्दील हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ स्थानों की 'हिन्दुस्तान' ने पड़ताल की। पेश है एक रिपोर्ट........ शहर के पत्थरकटा स्थित एक प्राइवेट बैंक के सामने बड़ी संख्या में बाइकों के साथ ही चार पहिया वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। कमोवेश ऐसा ही हाल सिविल लाइन स्थित एक नामी गिरामी सरकारी बैंक का हाल है। जहां वाहनों के खड़ा होने के कारण आवागमन बाध...