मथुरा, नवम्बर 4 -- धौलीप्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर चल रहे बृज रज महोत्सव कार्यक्रम की पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार रात साढ़े नौ बजे कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बाहर पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख मेले में आने-जाने वालों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पास में खड़ी दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया। मेले में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों ने तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचना देकर यातायात रोक दिया। मेले में खड़ी अग्निशमन की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। करीब आधा घंटे में आग बुझने के बाद यातायात सुचारू किया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। कार मालिक कृष्णापुरी निवासी कपिल अग्रवाल ने बताया कि पांच मिनट पूर्व ही पार्किंग में उन्होंने गाड़ी खड़ी की थी।...