प्रयागराज, फरवरी 22 -- महाकुम्भ मेला में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु की कार में सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। कार के परखच्चे उड़ गए। झूंसी-गरापुर मार्ग पर सोनवटी पार्किंग में खड़ी कार में उस वक्त हादसा हुआ, जब उसके अंदर कोई नहीं था। धमाके के दौरान समीप खड़े एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना मिलती रही, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। घटना के चौबीस घंटे बाद भी कार मालिक का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है। झूंसी-गरापुर मार्ग पर सोनवटी में महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में पश्चिम बंगाल के नंबर प्लेट लगी कार में शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे तेज धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग सहेम गए। क्षेत्रीयजनों ने कार में सिलेंडर फटने से धमाका होने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि धमाका कैसे हु...