हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग की पहली मंजिल पर खड़ी आइसक्रीम की गाड़ी में शनिवार दोपहर के समय अचानक आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान गाड़ी के आसपास खड़े वाहनों में आग लगने का खतरा बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते अपने वाहनों को आइसक्रीम की गाड़ी के पास से हटा लिया। साथ ही गाड़ी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि समय रहते आग को काबू कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...