गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। नीति खंड-1 स्थित पार्किंग में कूड़े से भरी गाड़ियां एक माह से खड़ी की जा रही हैं। यहां जमा हो रहे कूड़ा से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों सांस लेना दूभर हो गया है। इस समस्या से 25 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। जीडीए ने इंदिरापुरम के नीति खंड-1 में नर्सरी बनाई थी, जिसमें लोगों के टहलने और बैठने की व्यवस्था की गई थी। करीब एक साल पहले जीडीए ने इसे इंदिरापुरम नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया था। इसके बाद नगर निगम ने नर्सरी को पार्किंग में तब्दील कर दिया। लगभग एक साल से नर्सरी की जगह पर नगर निगम की कूड़ा-गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। लोगों का आरोप है कि करीब एक माह से नगर निगम कूड़ा-गाड़ियों को कचरे सहित पार्क कर रहा है। दिन-रात गंदगी से भरे वाहन पार्किंग में खड़े रहते हैं। स्थानीय निवासी डीके महरोत्र...