लखनऊ, मई 6 -- -पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाएंगे शहरों में पार्किंग लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने शहरों में बेहतर पार्किंग की सुविधा देने के लिए पीपीपी मॉडल पर पार्किंग की सुविधा देने का फैसला किया है। पार्किंग ठेके 12 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर नहीं दिए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था होगी। ई-चार्जिंग की व्यवस्था भी होगी। इसके लिए 20 प्रतिशत स्थान आरक्षित होंगे। पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ डिजिटल संकेतक, बूम बैरियर, फास्टैग के साथ ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था करनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। इसके लिए उत्तर प्रदेश नगर निगम (पार्किंग स्थान का निर्माण, अनुरक्षण एवं प्रचालन) नियमावली-2025 को मंजूरी दी गई। यह सुविधा पहले चरण में प्रदेश क...