अल्मोड़ा, जून 14 -- अल्मोड़ा। शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई बैठक सदस्यों ने कहा कि नगर में बंदरों के आतंक के कारण लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। पार्किंग बनने के बाद भी दो पहिया व चार पहिया वाहन आड़े-तिरछे खड़े किए जा रहे हैं। इस कारण पैदल चलने वाले लोग परेशान हैं। उन्होंने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, आड़े-तिरछे वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई करने, पार्किंग के शुल्क को न्यूनतम करने, नालियों में बिछी पाइपलाइनों को हटाने, सभी वार्डों में चूने के छिड़काव, अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, भैरव मंदिर के आने बने कलमठ को खोलने, एडम्स से ढूंगाधारा सड़क के सुधारीकरण आदि की मांग की। बैठक में पीएस नेगी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, एएस कार्की, भुवन चंद्र पंत, शेष राम, नारायण दत्त पांडे, हरीश, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, ...