नैनीताल, अप्रैल 9 -- नैनीताल, संवाददाता। बीते दिनों नगर पालिका की बोर्ड बैठक में तय किए गए लेक ब्रिज चुंगी की नई दरों और पार्किंग शुल्क के प्रस्ताव को लेकर बुधवार को पालिकाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता की। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि शुल्क वृद्धि का पर्यटन पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से कहा कि शहर की पार्किंग भरने से पहले ही वाहनों को न रोका जाए। नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज चुंगी का शुल्क 300 रुपये और पार्किंग शुल्क 500 करने का प्रस्ताव पास हुआ था। पार्किंग का शुल्क 500 रुपये लागू कर दिया गया है। लेक ब्रिज चुंगी का शुल्क 300 रुपये तभी लागू किया जाएगा, जब गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। प्रशासन पार्किंग भरने से पहले वाहनों को रूसी बाईपास या अन्य जगहों पर न रोके। पालिकाध्यक्ष ने ...