हापुड़, नवम्बर 5 -- गढ़मुक्तेश्वर। पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान और दीपदान के लिए मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गढ़ पहुंची, जिससे नगर और हाईवे दोनों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। गढ़ टोल प्लाजा से लेकर गंगा पुल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, वहीं नगर के अंदर चौपला से गंगा मेले तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों लग गए। कार्तिक पूर्णिमा पर्व और दीपदान पर्व के चलते शाम से ही श्रद्धालुओं का सैलाब गढ़ की ओर उमड़ पड़ा। गढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, गढ़-हापुड़ मार्ग और नक्का कुआं से मेला स्थल तक हर ओर वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा। बावजूद इसके जाम की स्थिति बनी रही। यात्री वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बसें और निजी गाडिय़ां सब एक-द...