धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य रवींद्र तिवारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि शहर में जितने भी मॉल में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वैसे मॉल संचालक पर जुर्माना लगाएं। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित बनाया है। अवैध कट भी बंद किए हैं। कुछ अवैध कट बंद करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर जो स्थानीय लोग दुकान लगाकर सड़क का अतिक्रमण करते हैं, उनके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, लेकिन वे सड़क पर ही अपनी दुकान लगाकर सामान बेचना चाहते हैं। इसके समाधान के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक ...