नई दिल्ली, मई 21 -- अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। अब सिर्फ पैसे और पसंद की कार चुनना काफी नहीं होगा। जी हां, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐसा नया नियम प्रस्तावित किया है, जो आपकी कार खरीद की पूरी सोच को बदल सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैक"नो पार्किंग, नो कार" - क्या है ये नया नियम? महाराष्ट्र सरकार ने भीड़-भाड़ और ट्रैफिक जाम से जूझते शहरों को राहत देने के लिए एक सख्त कदम उठाया है। अब कार खरीदने से पहले ये साबित करना होगा कि आपके पास वैलिड पार्किंग स्पेस है। यानि, जब तक आपके पास पार्किंग की जगह नहीं होगी, आप नई कार रजिस्टर ही नहीं करवा पाएंगे।किन शहरों में लागू होगा यह नियम? यह नियम शुरु...