महोबा, मई 14 -- महोबा, संवाददाता। नगर पालिका के पार्किंग स्टैंड ठेका को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए है। विरोध के बाद नए सिरे से किए गए ठेका के बाद भी बिना सुविधाओं के शुल्क वसूलनें की शिकायत करते हुए नियमों के पालन की मांग उठाई गई है। भारतीय मजदूर संघ पिछले कई दिनों से पार्किंग ठेका के विरोध में ई रिक्शा चालकों से फीडबैक ले रहा है। रिक्शा चालकों के द्वारा ठेकेदारों के कर्मचारियों के द्वारा सड़क में वसूली करने और आए दिन अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सोमवार को भारतीय मजदूर संध्ज्ञ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल कश्यप के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर पालिका पहुंचकर मामले में नाराजगी जाहिर की। कहा कि ठेकेदार के कर्मचारी निर्धारित स्थानों पर वसूली न कर मनमाने तरीके से सड़क पर वसूली कर रहे है। प्रवेश शुल्क के नाम पर रसीद थमाई जा रही है...