मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। बुध बाजार में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए निगम द्वारा इंपीरियल व बस स्टैंड के पास पार्किंग बनाई गई है। इसके बाद भी लोग वाहनों को बुध बाजार में बीच सड़क नो पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं। इससे बुध बाजार में आए दिन जाम के हालात पैदा होते हैं। नगर निगम कोतवाली पुलिस के साथ लगातार अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी व जाम का सबब बनने वाली गाड़ियों का चालान करने की कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को भी टाउन हाल पर अवैध तरीके से लगने वाले साप्ताहिक बाजार के कारण बुध बाजार में भी जाम के हालात बन गए। जानकारी पाकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। एक दर्जन गाड़ियों का नो पार्किंग में चालान किया। पांच गाड़ियों को उठवाकर पार्किंग स्थल भी भिजवाया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि लोग नो पार्किंग में ...